प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा, काशीनगर में मां से की मुलाकात

चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के तुरंत बाद दो दिवसीय गुजरात दौरे पर निकले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से अपने गुजरात दो दिवसीय दौरे पर गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। करीब दो साल बाद पीएम मोदी अपनी मां से मिले हैं। इस दौरान उन्होंने मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया, साथ बातचीत की और साथ में खाना भी खाया। इससे पहले पीएम मोदी 2019 में मां से मिलने गए थे।

वहीं इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में शानदार जीत के बाद, बिना कोई विराम लिए, चुनावी राज्य गुजरात के मतदाताओं को साधने के लिए अहमदाबाद में 10 किमी लंबा रोड शो किया। इसके अतिरिक्त,उन्होने अपने गृह राज्य में पंचायत महासम्मेलन में भाग लिया और उसमें इकट्ठे हुए एक लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही जनता ने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी को दोबारा सेवा का मौका दिया है।  सरकारों को बहुत ही मुश्किल से लगातार दूसरा मौका मिलता है। इन परिणामों से ज्ञात होता है कि जनता विकास चाहती है, कोरे वादे नहीं। अपने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में ग्रामीण विकास का गांधीजी का सपना पूरा होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण केंद्रों के समग्र विकास का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि गांवों को स्वावलंबी और मजबूत बनाने की जरूरत है। गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महान लोगों की धरती है। महात्मा गांधी हमेशा ग्रामीण विकास और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते थे। ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायतीराज का मजबूत ढांचा बेहद जरूरी है।

Send this to a friend