हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा

छह कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को असम के अहम दौरे में पर जाने वाले हैं जहां वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कार्बी आंगलोंग जिले के दीपू में शांति एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। असम को बड़ी सौगात भी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी छह कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और साथ में 7 अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री के असम दौरे की जानकारी देते हुए पीएमओ कार्यालय बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्बी आंगलोंग जिले के दीपू में शांति एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
पीएमओ कार्यालय के सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे। जहां डिब्रूगढ़ अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी डिब्रूगढ़ के खनिकर्म मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में भी हिस्सा लेंगे। जहां वह छह कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं 7 कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद की गई है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए असम सरकार ने 28 अप्रैल को डिब्रूगढ़ और कार्बी आंगलोंग जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थानीय अवकाश की घोषणा भी की है।