हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
13 दिसंबर को देश को समर्पित होगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 13 दिसंबर को वाराणसी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। यूपी के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाश मंदिर के विस्तार का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। पीएम मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर जाएंगे और इस दौरान अपना ड्रीम प्रोजेक्ट– विश्वनाथ कॉरिडोर–को देश को समर्पित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देव दीपावली की तर्ज पर रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है जो कॉरीडोर की सुंदरता को और अधिक बढ़ाएगा। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा कॉरिडोर का लोकार्पण करने के बाद चलो काशी माह की भी शुरुआत हो जाएगी।
दरअसल पहले काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रांगण 5 हजार वर्गफीट से भी कम क्षेत्रफल में फैला था, लेकिन अब यह क्षेत्रफल बढ़ा कर 5 लाख 27 हजार 730 वर्गफीट कर दिया गया है। यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। यहां कई सारी इमारतों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 27 मंदिरों की मणिमाला का भी निर्माण किया गया है।
काशी विश्वनाथ कोरिडोर के निर्माण में मुख्यत: तीन बातों पर ज्यादा फोकस किया गया है–मंदिर परिसर चौक, पगडंडी और उसे लगी 23 बिल्डिंग। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए 3 केंद्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा वैदिक सेंटर, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, मल्टीपरपज हॉल, गेस्ट हाउस समेत कई अन्य सुविधाओं का निर्माण किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 600 करोड़ रुपए की लागत आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा बेहद खास होने वाला है। पीएम जब 13 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेंगे तो सभी बनारसवासियों में लड्डू बांटे जाएंगे। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के सीईओ सुनील वर्मा का कहना है कि लड्डू बंटवाने की जिम्मेदारी खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपी गई है। वाराणसी में हर घर तक प्रसाद पहुंचाया जाएगा।