आगामी चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने ली यूपी सांसदों की बैठक, क्या बनी रणनीति?

यूपी सांसदों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बनी रणनीति

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी की रणनीति तय करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सांसदों के साथ अहम बैठक की, जिसमें 36 सांसद मौजूद रहे। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद थे । वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।

पीएम मोदी ने आगामी चुनावों में सांसदों को पूरी ताकत झोंकने को कहा। इसके अलावा सांसदों को नसीहत भी दी कि कोई भी व्यक्ति पार्टी या संगठन से बड़ा नहीं हो सकता है। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्य का फीडबैठ भी सांसदों से लिया।  इससे पहले उन्होने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक की थी।

गौरतलब है कि सांसद व मंत्री अजय मिश्र टेनी बैठक में मौजूद नहीं रहे। दरअसल लखीमपुर हिंसा को लेकर अजय मिश्र टेनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं मीडिया के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने को लेकर कई बार मुद्दा उठा चुके हैं। लोकसभा में भी राहुल गांधी ने मामला उठाने का प्रयास किया और कहा कि मंत्री ने किसानों को मारा है, उसकी सजा मिलनी चाहिए। हमें इस मुद्दे पर बोलने का अवसर मिलना चाहिए। इस दौरान टीएमसी सांसद सुष्मिता देव सहित कुछ सांसदों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। गुरुवार को विपक्ष के सांसद हाथ में ‘हत्यारे मंत्री को बर्खास्त करो’ की तख्तियां लिए भी दिखाई दिए।

Send this to a friend