गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किला मैदान में भव्य समागम का शुभारंभ

पहले दिन शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होकर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे

बुधवार 20 अप्रैल को लाल किला मैदान में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य समागम का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों के सामूहिक शबद गायन कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। यह समागम दो दिन चलेगा।

 उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा अमर बलिदानी गुरु तेग बहादुर जी के प्रति देश के हर नागरिक के मन में अटूट श्रद्धा है। उनके महान बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज उनके 400वें प्रकाश दिवस पर इस समागम में भाग लेने का अवसर मिला है। यह वही लाल किला है जहां से गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान का फतवा जारी किया गया था। आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष में वहीं पर बैठकर हम गुरुओं की पवित्र वाणी का शबद-कीर्तन का श्रवण कर रहे हैं। यह आज़ादी उन्हीं कुर्बानियों की देन है, जिनकी विराट परंपरा गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोबिन्द सिंह जी ने शुरू की थी।

अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी अत्यंत भाग्यशाली हैं। उनके कार्यकाल में सिखपंथ के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री नानक देव जी का 550वां, नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां और दशम गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350वां भव्य प्रकाश पर्व मनाने का अवसर आया। इन सभी मौकों पर पूरी शानोशौकत के साथ राष्ट्रीय स्तर समागम आयोजित करके देशवासीओं ने गुरु साहिबान को श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को इस समागम के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजली अर्पित करने के साथ साथ उनके सम्मान में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गुरु साहिब के जीवन पर एक पुस्तक का भी अनावरण करेंगे।

यह दो-दिवसीय कार्यक्रम दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिखों के मसलों का समाधान करने की दिशा में अच्छा काम कर रही है।

समागम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा, श्री पटना साहिब तख्त के जत्थेदार भाई रणजीत सिंह, सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा सहित कई प्रमुख सिख नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की सहभागिता रही।

 

Send this to a friend