हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
5 जनवरी को पंजाब आएंगे पीएम मोदी, पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर की रखेंगे आधारशिला

फ़िरोज़पुर में 5 जनवरी को पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर की आधारशिला रखेंगे
नए साल की शुरुआत में पंजाब के दंगल में प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री होने वाली है। 5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब आ रहे हैं, हालांकि उनका ये सियासी दौरा नहीं है। फ़िरोज़पुर में वे पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर की आधारशिला रखेंगे। ऐसे में खबर है कि पीएम मोदी एक सभा भी करेंगे, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे।
बीजेपी की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ विधिवत गठबंधन की घोषणा हुई थी। पंजाब में किसान आंदोलन के वक्त शांत दिख रही बीजेपी अब पूरे एक्शन मोड में है। ना सिर्फ अपने चुनाव अभियान को बीजेपी ने धार दी है, बल्कि दूसरी पार्टियों में सेंधमारी भी तेजी से जारी है।
पंजाब में कांग्रेस के तीन मौजूदा विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी, फतेह जंग बाजवा और बलविंदर सिंह लाडी हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। पंजाब में अब तक जिस बीजेपी को चुनावी समर में कमजोर बताया जा रहा था, उस पार्टी में बीते एक सप्ताह में तीन कांग्रेस विधायक शामिल हो चुके हैं। इन तीनों विधायकों को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने की जगह बीजेपी को क्यों चुना।
वहीं संभावना जताई जा रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भविष्य में अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर सकते हैं। उनके करीबी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना कैप्टन के विलय की नीति और भविष्य की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है। पंजाब में बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हुई है। जो बीजेपी किसान आंदोलन के वक्त सियासी पिक्चर से गायब लग रही थी, वो बीजेपी अब ना सिर्फ नई सियासी तस्वीर में है, बल्कि दूसरी पार्टियों में भी सेंधमारी कर रही है।