हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
21 अप्रैल को नौवें सिख गुरु तेग बहादुर जी का 400वें प्रकाश पर्व है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई है। उल्लेखनीय है कि लाल किले से राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का सम्बोधन स्वाधीनता दिवस को छोडकर, बहुत विरल विशेष महत्व के अवसर पर ही होता है। नरेंद्र मोदी इससे पहले 21 अक्टूबर 2018 को आजाद हिंद फौज के गठन के 75 वर्ष पूरे होने पर लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले में 2 दिनों तक विशाल समागम का किया जाएगा। इस दौरान लाइट एंड साउंड शो और कीर्तन आदि सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 20 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह समागम का शुभारंभ करेंगे। दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि गुरु तेग बहादुर के बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की ओर से इस पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरे ज़ोर-शोर से चल रही हैं।