हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
केंद्र ने बदलाव की जो दिशा तय की, उसे योगी आदित्यनाथ ने यथार्थ की जमीन पर उतार दिया है–मोदी

समाजवादी पार्टी हर चुनाव में तिनके का सहारा ढूंढती है
प्रधानमंत्री मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास को असली दिशा प्रदान की है। केंद्र ने बदलाव की जो दिशा तय की, उसे योगी जी ने जमीन पर उतार दिया है। इसे देख कर ही जनता में उनके प्रति विश्वास जागा है। उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलेगा और योगी आदित्यनाथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिवादी नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि (गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए और उससे पहले) उन्होंने देश के लिए, गुजरात के लिए, पार्टी के लिए काम किया। ऐसे में किसी को उनकी जाति के बारे में पता नहीं था। लेकिन जब से वे राष्ट्रीय राजनीति में आए उनकी जाति पूछी जाने लगी। “कुछ लोगों ने मुझे नीच कहा। फिर जाकर लोगों को पता चला कि जिसको ये नीच बोल रहे हैं वह नीची जाति का है। ये बातें हमें समझाती हैं कि जाति की बात कौन करता है।”
समाजवादी पार्टी की बुरी हालत पर मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को हर चुनाव में तिनके का सहारा चाहिए। लेकिन यह पार्टी सहारा मिलने के बाद भी डूबती ही है। इस पार्टी का आत्मविश्वास पूरी तरह चूर-चूर हो गया है। वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आज देश की जरूरत है। इतने बड़े देश में कभी ना कभी, कहीं ना कहीं चुनाव होते रहते हैं। इससे विकास प्रभावित होता है।