रूस-यूक्रेन संकट- पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, ऑपरेशन गंगा अभियान की समीक्षा की

यूक्रेन संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, ऑपरेशन गंगा अभियान की समीक्षा की

यूक्रेन संकट और वहाँ युद्ध की विभीषिका में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई उच्च स्तरीय बैठकें कर चुके हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, में एनएसए अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत आला अधिकारी भी मौजूद थे। पिछले एक सप्ताह के दौरान ऑपरेशन गंगा के तहत किए गए प्रयासों, मार्ग में आने वाली दिक्कतों और परिणाम पर बैठक में चर्चा की गई तथा बचाव कार्य को और तेज़ करने के उपायों पर विचार किया गया।

बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में 15 उड़ानें लगभग 2,900 भारतीयों छात्रों को लेकर स्वदेश लौटी हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13 हजार से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश ला चुकी हैं। अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट निर्धारित हैं।  खारकीव शहर से लगभग सभी भारतीय नागरिकों को निकाल लिया गया है। अगले कुछ घंटों में पिसोचिन और खारकीव से हम सभी लोगों को निकाल लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है खारकीव में अब कोई भारतीय नहीं बचा है। अब हमारा मुख्य ध्यान सूमी पर है। वहां लगातार जारी हिंसा और यातायात साधनों की कमी बड़ी चुनौती हैं।

Send this to a friend