प्रधानमंत्री मोदी की देवभूमि को सौगात, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलायन्यास और लोकार्पण

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, राज्य को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होने राज्य में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की, 15626 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 2573 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी किया।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र ने उत्तराखंड के लिए इन पांच सालों में 1,00,000 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे कोई योजना हो, चाहे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना हो, इन लोगों ने हर मौके पर देश का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया है। “आज देश में जो सरकार है, वह किसी भी कीमत पर दुनिया के सामने झुकने वाली नहीं है। हम राष्ट्र प्रथम और सदैव प्रथम के मंत्र पर चलने वाले लोग हैं।”

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के शासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होने 2007 से 14 तक सात साल में केवल 288 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया जबकि भाजपा की सरकार ने सात साल में 12,000 करोड़ रुपए की लागत से 2,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का भी शिलान्यास किया। यह कॉरिडोर 8,300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसके बन जाने पर दिल्ली से देहरादून की 6 घंटे की दूरी केवल 2.5 घंटे में पूरी होगी। इससे हरिद्वार, शामली, मेरठ और बागपत जाने वालों को भी आसानी होगी। पीएम ने दौरान कहा, “आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि उत्तराखंड का पानी और जवानी दोनों ही पहाड़ के काम आए।”

Send this to a friend