उत्तराखंड को पीएम मोदी की करोड़ों की सौगात, अब पानी,सड़क, सीवरेज जैसी समस्याएं होगीं खत्म

हल्द्वानी में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को किया संबोधित, 23 विकास योजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कुमाऊं की करोड़ों रुपये की 23 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां 17,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स कुमाऊं वासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट आदि में सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना चाहते हैं। इसके लिए तेज गति से विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है। उत्तराखंड में बढ़ रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, उत्तराखंड में बढ़ रही औद्योगिक क्षमता, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।

उन्होने कहा कि उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आज़ादी के बाद से यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक करने की। पहली धारा वाले लोग आपको हमेशा विकास से वंचित रखना चाहते हैं। इस चुनावी रैली के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

Send this to a friend