हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने किया मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

बीजेपी की चुनावी रैली को भी संबोधित किया, पूर्व की सरकारों पर खूब बरसे
खेल के क्षेत्र में देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होने देश की युवा-शक्ति की सराहना की और कहा कि युवा नए भारत का कर्णधार है, नियंता है और नेतृत्वकर्ता भी है। हमारे आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत है तो आधुनिकता का बोध भी है। इसलिए, जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा,और जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है।
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में फुटबॉल,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी का मैदान, सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, और एक साइक्लिंग वेलोड्रोम समेत अत्याधुनिक खेल सुविधाएं होंगी। इसके अलावा एक हॉल होगा, जिसमें निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, कैनोइंग समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी। यूनिवर्सिटी में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों समेत कुल 1,080 खिलाड़ी एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने चीर-परिचित अंदाज़ में बीजेपी की चुनावी रैली में पिछली सरकारों और विरोधी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा पहले की सरकारों में अपराधी, माफिया अपना खेल खेलते थे और अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे। अब ऐसे अपराधियों के साथ योगी की सरकार जेल-जेल खेल रही है। पिछली सरकारों में चीनी कौड़ियों के भाव बेची जाती थी। लेकिन योगी सरकार में चीनी मिलों का भला हुआ है। गन्ना किसानों को लाभ मिला है।
पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति पर हमला बोलते हुए कहा कि पुरानी सरकारों के राज में लोग अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर थे। ना तो मेरठ के लोग और ना ही हम यह कभी भूल सकते हैं कि किस तरह से लोगों के घर जला दिए जाते थे, लेकिऩ सरकार अपना खेलने में लगी रहती थी। सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है जो योग्यता होने पर बढ़ावा दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पिछली सरकारों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के राज में बहन बेटियां महफूज नहीं थी। लेकिन मोदी सरकार में अपराधी जानते हैं कि जो बोएगा, वो पाएगा।