बीजेपी कार्यकर्ता के लिए हमेशा से व्यक्ति से ऊपर दल और दल से ऊपर देश रहा है–मोदी

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा– बीजेपी कार्यकर्ता सेवा भाव से काम करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में किया गया। इस दौरान आठों विधानसभा के 20 हजार से ज्यादा बूथ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का नाम बूथ विजय अभियान रखा गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी प्रशंसा भी की। पीएम मोदी ने कहा कि बूथ विजय सम्मेलन में हमें जीतने का संकल्प लेकर जाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता सेवा भाव से काम करते हैं। अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश के लिए काम करते है। हम सभी के लिए हमेशा से व्यक्ति से ऊपर दल और दल से ऊपर देश ही रहा है। हम न केवल चुनाव में जीत हासिल करते हैं बल्कि इसके साथ ही लोगों का भी दिल जीतते हैं। हम सिर्फ देश की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हर घर तक तो नहीं पहुंच सकता। लेकिन आप लोग मतदान के लिए जागरण अभियान चलाएं। ऐसा कोई भी दरवाजा न हो जिसे हम न खटखटाएं। हमें खुद तो संकल्प लेना ही है साथ ही अन्य लोगों को भी यह संकल्प दिलाना है कि पहले मतदान और फिर जलपान।

वहीं पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता चुनाव के आखिरी दिन तक आराम नहीं करता। जो भी उसे भूमिका दी जाती है उसमें अपनी पूरी जी जान लगाकर निभाता है। मेरा सालों का यह अनुभव रहा है कि पार्टी का आदेश समाज और देश के हितों केलिए होता है, उससे सीखने को मिलता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो प्यार काशी के घर-घर पूर्वांचल और प्रदेश में मिला है, वह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के कारण ही संभव हुआ है। मुझे आपने देश सेवा का जिम्मा दिया है।  मेरे प्रति जो प्यार भरोसा है उसका श्रेय आप सभी कार्यकर्ता साथियों को जाता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हम राजनीति में सेवा करने के उद्देश्य से आए हैं। सेवा करना ही हमारा परम धर्म है। सेवा महायज्ञ है। शिवरात्रि में देश भर के लोग आएंगे। हमें इसी भाव से शिवरात्रि पर हर श्रद्धालु की सेवा करनी है। काशी भारत की संस्कृति की राजधानी रही है। बनारस बदल रहा है। काशी विश्वनाथ धाम आज हमारी पहचान बनकर खड़ा है। लोग कहते हैं कि एयरपोर्ट से शहर जल्दी पहुंचते हैं और यहां की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर डालते हैं तो अच्छा लगता है।

Send this to a friend