देश में ओमिक्रॉन वायरस से अबतक 37 लोग संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से दहशत का माहौल

भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है। राजधानी दिल्ली में एक और मामला सामने आया है। जिससे देश में ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। उधऱ मुंबई में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने आने वाले 2 दिनों के लिए समस्त राज्य में धारा 144 लागू कर दी है।

डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन

दक्षिण अफ्रीका में डॉक्टरों ने बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉफ्रेस में बताया है कि हाल ही में फैला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, डेल्टा जैसा खतरनाक और जानलेवा नहीं है।

बता दें कि, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते शुक्रवार को कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के 7 नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि ओमिक्रॉन के संक्रमित मरीजोंमें एक लगभग 4 साल की बच्ची भी शामिल है। यानी यह वायरस सभी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

बूस्टर डोज ले चुके लोग भी हुए संक्रमित:

कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी करते हुए खुलासा किया है कि बूस्टर डोज ले चुके लोग भी इस खतरनाक वैरियंट से संक्रमित हो रहे हैं। ओमिक्रॉन की चपेट में आने वालों में लगभग 58% युवा वर्ग शामिल हैं।

Send this to a friend