मध्य प्रदेश के रीवा में टाइमर से जुड़ा डिब्बा मिलने से हड़कंप

डिब्बे के साथ मिले पर्चे में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी समेत कई नामों का उल्लेख

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब उतर प्रदेश के प्रयागराज से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक फ्लाईओवर पर एक खत के साथ टाइमर से जुड़ा टिन का डिब्बा मिला। इसे देख लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। दरअसल इस पर्चे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुछ नामों का उल्लेख किया गया था। जिसमें यह कहा गया था कि डिब्बे में विस्फोटक लगे हैं। इस पर्चे से वहां मौजूद लोगों में दहशत पैदा हो गई। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच में पुलिस ने पाया कि डिब्बे में एक टाइमर और तार लगे हुए थे, लेकिन अंदर कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

उल्लेखनीय है कि एक राहगीर को फ्लाईओवर पर यह डिब्बा नजर आया। जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि पर्चे में लिखा था कि डिब्बे में बम है। जिसके बाद रीवा स्थित जिला पुलिस मुख्यालय को अलर्ट कर दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसे आतंकी हमले का प्रयास मानकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची।

घटना के बाद इलाके और आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम ने डिब्बे का निरीक्षण किया। पुलिस अधिक्षक वर्मा ने आईएएनएस को बताया, डिब्बे में कई तार लगे थे और एक घड़ी का टाइमर लगा था। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि यह विस्फोटक उपकरण नहीं था। इस मामले पर एसपी (रीवा), नवीन भसीन ने उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। जिला पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक वर्मा ने कहा कि इसका उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है।

Send this to a friend