हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का सौतेला बेटा गिरफ्तार

पाकिस्तान की राजनीति में मची खलबली, इमरान खान के सौतेले बेटे को पुलिस ने शराब रखने के आरोप में पकड़ा
इस समय पाकिस्तान की राजनीति में खलबली मची हुई है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के सौतेले बेटे मुहम्मद मूसा मेनका को शराब रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है औऱ मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस मामले में राहत की बात ये रही है कि पुलिस ने मूसा मेनका को कुछ ही देर बाद छोड़ दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुहम्मद मूसा मेनका इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की पहली शादी से हुए छोटे बेटे हैं, जो कि अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। अब उनके चचेरे भाई और एक दोस्त के खिलाफ पुलिस ने शराब रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले को लेकर पाकिस्तान की एक मीडिया संस्था की ओर से जानकारी दी गई है। इसके अनुसार पाकिस्तान की गालिब मार्केट पुलिस ने सोमवार की सुबह ही इन लड़कों की कार से शराब बरामद की थी और इसके बाद पुलिस ने मुहम्मद मूसा मेनका, चचेरे भाई मोहम्मद अहमद मेनका और एक दोस्त अहमद शहरयार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने गहनता से तहक़ीक़ात की ओर तीनों की अस्पताल में जांच भी कारवाई गई। जांच में शहरयार को नशे में पाया गया। वहीं, पुलिस ने मेनका परिवार के सदस्य की निजी गारंटी पर इमरान खान के सौतेले बेटे मूसा और अहमद को रिहा कर दिया क्योंकि जिस समय इनकी गिरफ्तारी की गई उस समय इन दोनों ने शराब का सेवन नहीं किया था। वहीं शहरयार को भी कोर्ट से जमानत मिल गई है।