हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने संसद में दी श्रद्धाजंलि

संसद परिसर में परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
गुरुवार को देश भर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान देश के सभी नेतागणों ने बाबा साहेब अंबेडकर को याद किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर महू समेत अनेक शहरों और कस्बों में उनकी स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर भीमरावअंबेडकर को संविधान निर्माता के रूप में आधुनिक भारत का निर्माता बताया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को आज दोहराने का दिन है।
जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे ने भी बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ-साथ एक वीडियो भी साझा किया जिसमें अंबेडकर के पूरे जीवन काल में उनके द्वारा दी गई सीख का भी जिक्र किया गया है। साथ ही उनके संदेशों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार को बाबासाहब से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का भी सौभाग्य मिला है। अंबेडकर का सपना था कि हमारा देश समृद्ध और बच्चे शिक्षित बने।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने देश के पवित्र संविधान का सबसे मजबूत आधार प्रदान किया है। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने भी डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसी प्रकार के कार्यक्रम अन्य राज्यों मेन भी आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। अंबेडकर वकील, नेता, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिए भी काफी कार्य किए हैं। उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। 6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब का निधन हो गया था।