भारत और अमेरिका में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक

दक्षिण अफ्रीका से लौटे व्यक्तियों में ओमिक्रोन की पुष्टि, WHO ने किया आगाह

भारत में भी विकट श्रेणी के ओमिक्रोन कोरोना वाइरस के खतरे ने साकार रूप धारण कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका से आए दो संदिग्ध मामलों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हो गई है। दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे दो यात्रिओं–66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक एवं 46 वर्षीय भारतीय डाक्टर– को गहन जांच के बाद इस महामारी के नए और घातक रूप से ग्रस्त पाया गया है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय डाक्टर ने अफ्रीका की यात्रा भी नहीं की है और वह 22 नवंबर से कोरोना कि चपेट में है, इससे यह चिंता बढ़ती है कि ओमिक्रोन पहले ही भारत में आ चुका है। अब तक संबन्धित मरीज के प्राथमिक, द्वितीय और तृत्तीय स्तर के सभी संपर्कों कि पहचान कर ली गई है और उनकी जांच की जा रही है। दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

उधर, अमेरिका में भी कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। यहाँ भी दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। अमेरिका में ओमिक्रोन का यह पहला मामला है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी ने की है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। व्यक्ति में ओमिक्रोन के लक्षण पाए गए हैं। जिसमें अभी सुधार आ रहा है।अमेरिका में ओमिक्रोन का पहला मामला चिंता का विषय बना हुआ है। मामला सामने आने के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया है जिसमें अमेरिका के लोगों से कोविड वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवाने की अपील की गई है।

दुनियाभर के विभिन्न देशों में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब तक 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले सामने आ चुके है। WHO के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने यह भी आशंका जताई है कि यह वैरिएंट अभी कई ज्यादा देशों में फैलेगा। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। यहाँ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पहचान के बाद कोरोना संक्रमित मामलों में 403 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं संक्रमण दर भी 10 फीसदी के पार हो गई है। अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में से 87 फीसदी लोग ऐसे है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। वर्तमान में यहाँ ओमिक्रोन संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन दो गुणा की दर से बढ़ रही है।

Send this to a friend