हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
यूपी में गरजे नितिन गडकरी- “सुशासन और विकास हमारी प्राथमिकता, मेरा वचन पत्थर की लकीर’’

यूपी के जौनपुर में बोले नितिन गडकरी– ”5 सालों में यूपी की सड़कें देंगी अमेरिका को टक्कर।”
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब बीजेपी की पदयात्रा की शुरुआत हो गई है। इसी के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जौनपुर में एक चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने राज्य को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। अपने संबोधन में गडकरी ने कहा कि उनके पास ऐसा मंत्रालय है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है।
राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड की नहीं, बल्कि अमेरिका को टक्कर देने वाली बन जाएंगी। इसी तरह आने वाले पांच सालों में यहां पांच लाख करोड़ के काम होंगे। वहीं इस दौरान जनता से योगी सरकार को ही फिर से चुनने की अपील की। किसानों की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान आने वाले समय में ऊर्जादाता बनेगा। मैं साल 2007 से कह रहा हूँ कि किसान ऊर्जादाता बनें और आज उसी मॉडल पर यूपी में इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने योगी सरकार की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य से सीएम योगी ने गुंडाराज को उखाड़ फेंक दिया है। माफियाराज को भी समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने माफिया सिस्टम को खत्म कर प्रदेश को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है।