आठ यात्रियों तक के वाहनों के लिए छह एयरबैग अनिवार्य

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एलान

देश में हर साल कई दर्दनाक सड़क हादसे होते हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसे लेकर भारतीय बाजार में बिकने वाले वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की जाती रही है और समय समय पर सरकार द्वारा कई कदम भी उठाए गए हैं। अब इसी क्रम में एक और बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने आठ यात्रिओं की क्षमता वाले वाहनो में छह एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल एक ट्वीट में लिखा कि उन्होंने आठ लोगों को ले जाने वाले मोटर वाहनों के लिए न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने के लिए अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है। 

नितिन गडकरी ने ट्वीट में कहा, “यह आखिरकार सभी सेगमेंट में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, भले ही वाहन की कीमत/वैरिएंट कुछ भी हो।”

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने पहले ही 1 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग और इस साल 1 जनवरी से फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग के फिटमेंट को अनिवार्य कर दिया है। एम1 वाहन श्रेणी में, यह फैसला लिया गया है कि आगे और पीछे दोनों कंपार्टमेंट में बैठे लोगों के सामने और पीछे से होने वाले टक्करों के असर को कम करने के लिए चार अतिरिक्त एयरबैग अनिवार्य हैं। वाहनों में दो साइड/साइड टोरसो एयरबैग और दो साइड कर्टेन/ट्यूब एयरबैग शामिल होंगे। यह एयरबैग गाड़ी के सभी यात्रियों को कवर करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में मोटर वाहनों को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

गौरतलब है कि देश में मौसमी दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है। देश में हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें कई लोग अपनों को खो देते हैं। इन हादसों के लिए लोगों की लापरवाही और यातायात उल्लंघन को जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन अपर्याप्त सुरक्षा उपाय, विशेष रूप से छोटे एंट्री लेवल के वाहनों में, भी बड़ी संख्या में मौतों का कारण होते हैं। इसी के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Send this to a friend