लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नीरज चोपड़ा का नाम शॉर्टलिस्ट

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नीरज चोपड़ा का नाम शॉर्टलिस्ट, पांच खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए नोवाक जोकोविच, एश्ले बार्टी, रॉबर्ट लेवानडॉस्की भी अलग-अलग श्रेणियों में नामित हैं। वहीं मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी की राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना भी एक अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया के प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों के एक पैनल ने सात श्रेणियों में खिलाड़ियों और टीमों को शॉर्टलिस्ट किया है जिन्हें इस साल लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स दिया जाना है। विजेताओं के नाम की घोषणा दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स जूरी द्वारा इन नामों की घोषणा अप्रैल में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण-पदक जीता था। ओलिंपिक में गोल्ड के अलावा नीरज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 बड़े टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं। वह 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, 2017 में एशियन चैंपियनशिप, 2016 में साउथ एशियन गेम्स, 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जबकि उन्होंने 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा लॉरियस अवॉर्ड के लिए चुने जाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2019 में पहलवान विनेश फोगाट और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नामांकन हुआ था। सचिन तेंदुलकर के 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतने के पल को सबसे बेहतर मानते हुए यह पुरस्कार दिया गया था।

नीरज चोपड़ा को अन्य पांच खिलाड़ियों से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है। जिनका नाम इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। इन खिलाड़ियों में दानिल मेदवेदेव, स्पेन के फुटबॉलर पेड्री, ग्रेट ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु, वेनेजुएला की एथलीट यूलिमर रोजास और ऑस्ट्रेलिया की तैराक अरिआर्ने टिटमस का नाम शामिल है।

Send this to a friend