हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
राष्ट्रगान का कथित अपमान करने के मामले में ममता बनर्जी को समन जारी

दो मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश
राष्ट्रगान का कथित अपमान करने के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुंबई की एक अदालत ने समन भेजा है जिसमें उनको दो मार्च को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह निर्देश पिछले साल मुंबई यात्रा के दौरान राष्ट्रगान का कथित अपमान करने के खिलाफ दर्ज शिकायत के मामले में दिए हैं। यह शिकायत मुंबई बीजेपी के नेता विवेकानंद गुप्ता ने दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि बीजेपी कार्यकर्ता विवेकानंद गुप्ता दिसंबर 2021 में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट एक शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया है। साथ ही विवेकानंद गुप्ता ने ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की थी।
कोर्ट ने कहा है कि प्राथमिकी, शिकायतकर्ता के बयान और वीडियो क्लिप से स्पष्ट है कि आरोपी ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। बैठ कर राष्ट्रगान गाया और उसके बाद आरोपी अचानक रुक गईं और मंच छोड़ दिया। यह साबित करता है कि आरोपी ने राष्ट्रगान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा तीन के तहत दंडनीय अपराध किया है।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी दिसंबर 2021 में मुंबई दौरे पर आई थीं। जहां उन्होंने सत्ताधारी शिवसेना और एनसीपी के नेताओं से मुलाकात की थी। शिकायतकर्ता विवेकानंद गुप्ता का दावा है कि बनर्जी ने गृह मंत्रालय के 2015 के आदेश का भी उल्लंघन किया है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रगान बजाए अथवा गाए जाते समय वहां पर मौजूद सभी लोगों को खड़े होना चाहिए।