हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
सीएम योगी एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें राम मंदिर की परवाह–महंत सत्येंद्र दास

महंत सत्येंद्र दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की, सपा-बसपा समेत कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी को राम मंदिर की कोई परवाह नहीं है। इन लोगों ने विकास की सिर्फ बात की है, लेकिन कभी कोई विकास कार्य नहीं किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि पूर्व की सरकारें केवल बात ही किया करती थी। अयोध्या का विकास करने और राम जन्मभूमि को न्याय प्रदान करने की बातें जुबान पर रहती थीं। लेकिन पार्टियां बोलने के बाद धरातल पर नजर नहीं आईं। उन्होंने कहा, “बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग भगवान राम के जन्मस्थान पर कभी नहीं गए और राजनीति करते रहे।”
उल्लेखनीय है कि महंत सत्येंद्र दास कई सालों से अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि योगी एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें राम मंदिर की परवाह है। राम मंदिर के विकास को लेकर योजना के लिए पिछले 5 सालों से कई बार दौरा कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व कोई भी पीएम सीएम साइट पर नहीं गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने खुद राम मंदिर का शिलान्यास किया।
महंत सत्येंद्र दास ने आगे कहा कि, “पीएम मोदी ने ‘भव्य’ राम मदिर की आधारशिला रखी और व्यक्तिगत रूप से ट्रस्ट के गठन पर ध्यान दिया। यह ट्रस्ट केंद्र सरकार के माध्यम से बना है। इसमें ऐसे-ऐसे लोगों को चुन-चुन कर रखा गया है जो भगवान राम के लिए समर्पित हों।”