हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
मदरसे में दलित युवक का मतांतरण, मौलाना फ़रार

अनुज को पांच महीने तक बंधक बना कर रखा, मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक को पहले तो रोजगार दिलाने का झांसा देकर मतांतरण कराया गया और पांच महीने तक बंधक बनाकर रखा। जिसके बाद युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस युवक को इस जाल से निकाल कर लाई।
पुलिस ने इस मामले में पिता की शिकायत के आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी मदरसे का मौलाना युनुस मौके से फरार हो गए है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस फरार मौलाना की तलाश में जुट गई है।
गारबपुर गांव के निवासी दामोदर ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो और उसका बेटा मजदूरी करते हैं। पांच महीने पहले ही उसके बेटे अनुज को कुछ लोग रोजगार दिलाने का झांसा देकर उसे दिल्ली ले गए थे। इसके बाद पिता-पुत्र का संपर्क टूट गया था और उसका अपने बेटे से संपर्क नहीं हो पाया था।
जब कई दिनों तक बेटे से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने बेटे की तलाश आरम्भ की। इस दौरान उन्हें ये पता चला कि उसके बेटे को मोहल्ला सरैयां के एक मदरसे में बंधक बना कर रखा गया है। पिता दामोदर ने बताया कि उसके बेटे अनुज का जबरन धर्मांतरण कर दिया गया। जब वो मदरसे पहुंचा तो उसे भगा दिया गया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने पुलिस टीम के साथ मदरसे में छापा मारा और वहां से अनुज को मुक्त करवाया।
पुलिस अनुज और मदरसे में मिले अन्य लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची। जिसके बाद अनुज ने बताया कि मदरसे में उसे जबरन मज़हब बदल कर उसका नाम बिलाल रजा रख दिया गया था। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जबरन मतांतरण समेत कई धाराओं में 6 लोगों पर नामजद अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी शहरबान रजा, मुकिम, अकलीम रजा, अफसर अली, इशहाक और मदरसा संचालक युनूस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, मामले में मुख्य आरोपी युनूस की तलाश की जा रही है।