लव-जिहाद: सद्दाम ने सोनू बनकर युवती का शोषण किया

युवक ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फँसाया, शादी का झांसा देकर 8 सालों तक किया दुष्कर्म, पीड़िता बोली मेरी शिकायत पर पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज

देश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामले शासन-प्रशासन के लिए चिंता का कारण बने हुए है। एक बार फिर लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसे जान आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से नया मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नाम बदलकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फँसा लिया। लंबे समय तक फोन पर बात करने के बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद जब युवती ने युवक पर शादी का दवाब बनाया तो युवक ने युवती से अपना संपर्क तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक जब पीड़ित युवती का संपर्क आरोपी युवक के साथ नहीं हुआ तो पीड़िता युवक के गांव पहुंच गई। जहां पीड़ित युवती को सारी जानकारी मिली, जिसके बाद उसने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। दर-दर की ठोकरें खाने के बाद पीड़िता एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची और न्याय की माँग की।
बता दें कि पीड़ित युवती दिल्ली की रहने वाली है, जबकि आरोपी युवक रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकपुर का रहने वाला है। युवक की पहचान सद्दाम के रूप में की गई है जो सोनू बनकर युवती के साथ फोन पर बात करता था। सद्दाम ने लंबे समय तक फोन में बात कर युवती को अपने प्रेम में फँसाया और उसके बाद दिल्ली जाकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। इतना ही नहीं आरोपी सद्दाम युवती से रुपये भी ऐंठता था। ये सिलसिला लगातार पिछले 8 साल से चला आ रहा था।
वहीं पीड़िता का कहना है कि, उसने सद्दाम के समक्ष शादी का जिक्र किया तो उसने अपना संपर्क तोड़ लिया। कई दिनों तक जब दोनों की बात नहीं हुई तो वो रायबरेली गई और सोनू बने सद्दाम की तलाश करने लगी। गाँव पहुँचकर जब उसने छान-बिन की तो उसे पता लगा कि सोनू बनकर जो उससे फोन पर बात करता है, गांव में इस नाम का कोई युवक ही नहीं है। इसके बाद युवती ने आरोपी की तस्वीर का सहारा लिया और तब उसे पता चला कि जिससे साथ वो प्रेम संबंध में थी उसका वास्तविक नाम सोनू नहीं सद्दाम है।
इसके पश्चात पीड़ित युवती सद्दाम के घर पहुंची, तो वहाँ उसके साथ एक और अपराध किया गया। आरोपी सद्दाम का भाई मानो उसकी ताक लगाए बैठा था। आरोपी के भाई ने उसे कमरे में बंद कर लिया। पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी के भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी देकर वहां से भगा दिया। पीड़िता का ये भी आरोप है कि जब वो इस सब की शिकायत लेकर लालगंज थाने पहुंची तो वहाँ भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वो एसपी के पास याचिका लेकर पहुंची, लेकिन वहां भी उसकी एसपी के साथ भेंट नहीं हो सकी। पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है, और उसका कहना है कि अगर उसे न्याय न मिला तो वो आत्महत्या कर लेगी। ऐसी स्थिति में पुलिस की क्या कार्रवाई रहेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Send this to a friend