बीजेपी की जीत की खुशी मनाने पर युवक की हत्या

मुख्यमंत्री ने दिए गंभीरता से मामले की जांच के आदेश, पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये राहत की घोषणा

कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के कठघरही गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता बाबर की उसी गाँव के कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पहले तो पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई लेकिन जैसे ही मीडिया पर खबर चली तो पुलिस अफसर गांव में दौरे करने लगे। सोमवार शाम को गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। बाद में उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है, उन सबको जांच के दायरे में लाया जाएगा। लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर किया जा चुका है और जिसकी भी भूमिका होगी कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल रामकोला थाना क्षेत्र के गांव कठघरही निवासी 30 वर्षीय युवक बाबर ने बीजेपी की जीत की खुशी में गांव में मिठाई बांटी और खूब आतिशबाजी की। यह बात उसके पड़ोसियों को नागवार गुज़री। पीड़ित परिवार के अनुसार पड़ोसियों ने बाबर के साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार को युवक ने दम तोड़ दिया। शनिवार को जब उसका शव घर लाया गया तो मृतक के परिजनों ने शव को दरवाजे पर ही रख दिया और एसडीएम को बुलाने की मांग करने लगे।

 सूचना मिलने के बाद एसडीएम वरुण पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होने ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा लिया और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

इस मामले की जानकारी मिलने पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के बाबर की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही बाबर के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Send this to a friend