कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई बोले- ”पैसों का लालच देकर कर करवा रहे धर्मांतरण, जल्द लाएंगे धर्मांतरण विरोधी कानून”

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई कार्यक्रम के दौरान बोले- ”असहाय लोगों का धर्मांतरण नहीं होने देगी बीजेपी सरकार”

देश में जबरन और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का मुद्दा गर्माता जा रहा है। अब कर्नाटक सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून लाने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित एक समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ”हमारी सरकार जल्द ही धर्मांतरण विरोधी कानून लाएगी। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार प्रदेश में असहाय लोगों का धर्मांतरण नहीं होने देगी।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह कहा कि “प्रदेश के निर्दोष लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। उन्हें पैसे और वित्तीय सहायता का प्रलोभन दिया ​जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन केवल लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए नहीं है, इस मानसिकता को बदलना होगा। यह शुरू में लुभाता है, लेकिन आखिर में समाज को प्रभावित करेगा। हमारी सरकार, हमारा देश ऐसा नहीं होने देगा। हमारे समाज में गरीबी को भुनाने की कोशिश हो रही है।”

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी में कानून में यह कोई प्रावधान नहीं है कि लोगों को धर्मांतरण के लिए लालच दिया जाए। संविधान में इसकी कोई गुंजाइश नहीं है। जो लोग धर्मांतरण विरोधी विधेयक का विरोध कर रहे हैं, वे 2019 में इसे लागू करने के लिए तैयार थे। अब वे राजनीतिक मजबूरियों से बंधे हैं। जिसके बाद अब राज्य सरकार इस बर्बरता को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाएगी।

उल्लेखनीय है कि यूपी, मध्यप्रदेश और गुजरात में भी धर्मांतरण विरोधी कानून लाने पर जोर दिया गया था। इसी तर्ज पर अब कर्नाटक सरकार ने भी कानून लाने की तैयारी कर ली है।  इस कानून के लागू होते ही धर्मांतरण करने वाले पिछड़े समुदाय और अनुसूचित जाति के लोगों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं, शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

Send this to a friend