हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात : आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे, जहां हैदराबाद हाउस में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। फुमियो किशिदा एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे हैं। जापान सरकार के प्रमुख के तौर पर ये उनका यह पहला भारत दौरा है।
जिसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मोदी और किशिदा के बीच वार्ता के एजेंडे में बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के अलावा पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल थे। बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 14वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता के लिए अपने समकक्ष किशिदा की आगवानी की। चर्चा के एजेंडे में वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के अतिरिक्त पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय संबंध भी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीएम मोदी और जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे की मुलाकात निर्धारित थी जो कुछ कारणों से स्थगित हो गई थी। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की ये यात्रा उसी सिलसिले का ही हिस्सा है।
हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर भारत और जापान का अलग-अलग रुख है। जहां भारत इस मामले में संतुलित है तो वहीं रूस के खिलाफ जापान आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा कर चुका है। संयुक्त राष्ट्र में भी भारत ने रूस के खिलाफ मतदान नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि भारत जापान को कपड़े, लोहा और स्टील प्रोडक्ट्स समेत बहुत सी उपयोगी वस्तुओं का निर्यात करता है। वहीं प्लास्टिक, वाहनों के पार्ट्स समेत कई वस्तुएं आयात भी करता है। साल 2000 से लेकर 2019 तक भारत में जापान का निवेश 32 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।