नहीं रहे CDS बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पत्नी सहित 11 अन्य की मौत

भारत के चीफ ऑफ आर्मी डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत का निधन, देश भर में शोक की लहर

कल बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के चीफ ऑफ आर्मी डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया। वायुसेना का एक एमआई-17V5 हेलिकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया जिसमें विपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर कोयम्बटूर के सुलुर एयर बेस से वेलिंगटन जा रहा था, जहां जनरल रावत वेलिंगटन डिफेंस सर्विसेस कालेज में विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को संबोधित करने वाले थे। भारतीय वायु सेना ने इसकी अधिकारिक पुष्टि की है। बिपिन रावत के निधन की ख़बर के बाद पूरे देश में माहौल गमगीन हो गया। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने गहरा शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल रावत को उत्कृष्ट सैनिक और सच्चा देशभक्त बताते हुए, अपने शोक संदेश में कहा– “पहले सीडीएस , उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त को देश ने खो दिया है। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई। सामरिक मुद्दों पर उनके विचार असाधारण होते थे। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं को देश कभी नहीं भूलेगा।”  

भारतीय वायुसेना के आधिकारिक सूत्रों ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में कट्टेरी के निकट हुए हादसे में 64 वर्षीय जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्र्न लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वॉरेंट ऑफिसर दास एवं प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार, लांसनायक बी. साई तेजा, और हवलदार सतपाल समेत हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। एकमात्र अन्य सहयात्री ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं जिनका वेलिंगटन के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ था। उनके परिवार की पृष्ठभूमि भी सेना से जुड़ी है। उनके पिता लक्षमण सिंह रावत भी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे। उनकी माता नामी राजनेता और उत्तरकाशी से पूर्व विधायक किशन सिंह परमार की बेटी थीं। जनरल रावत की आरम्भिक शिक्षा कैरेबियन हॉल देहरादून से हुई थी। उनकी उच्च शिक्षा शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से पूरी हुई थी।

Send this to a friend