देश में बढ़ता ओमिक्रॉन का खतरा, इन राज्यों में लगाई गई पाबंदियां

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामले, कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं वो स्वास्थ्य विभाग से लेकर सामान्यजन तक की चिंता का विषय बना हुआ है। अब ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। कई राज्यों ने बढ़ते खतरे के चलते पाबंदियों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड गाइडलाइंस जारी कर दी है। अब राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों से ज्यादा को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। राज्य में जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाने वाले 18 साल से ऊपर के लोगों को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की स्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। योगी सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लाने का फैसला किया है। यही नहीं, शादी-विवाह तथा अन्य सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति होगी।

वहीं हरियाणा में भी अब नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट  कर्फ्यू रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। सार्वजनिक स्थलों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा ने क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर पाबंदी लगा दी है। इन पाबंदियों का मकसद जश्न के लिए जुटने वाली भीड़ को रोकना है।

Send this to a friend