दिल्ली और हरियाणा समेत पांच राज्यों में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा पत्र

दिल्ली और हरियाणा समेत पांच राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र

देश में कोरोना मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन दिल्ली और हरियाणा समेत देश के 5 राज्य ऐसे हैं। जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। इन राज्यों में मामले बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता व्यक्त की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रभावित राज्यों को पत्र लिखा है। जिसमें कोरोना पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के अलावा इन पांच राज्यों में हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल और मिजोरम शामिल है।

 स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एक सप्ताह के दौरान संक्रमण बढ़ने को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव में नए कोरोना मरीजों के आसपास क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को और तेज करने के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव मनीषा सक्सेना को लिखित पत्र में बताया गया है कि बीते अप्रैल के अंत तक जहां सप्ताह में 724 नए मामले कोरोना के सामने आए थे वहीं 2 से 8 अप्रैल के बीच यह मामले 826 का आंकड़ा पार कर गए हैं। दो सप्ताह में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों में दिल्ली से ही रोजाना औसत को 11.33 फीसदी बढ़ा दिया है।

 वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.5 से 1.25 फीसदी पहुंच गई है। इन पांचों राज्यों में लगातार बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता को और बढ़ा दिया है। हाल ही में देश की कुछ राज्यों में कोरोना पाबंदियों में ढील दी गई थी। कुछ राज्यों में मास्क न पहनने पर चालान ना कटने के निर्देश भी लागू किए गए थे। जिनमें से हरियाणा भी एक ऐसा राज्य है जहां पर मास्क ना पहनने पर चालान न करने के नियम लागू कर दिए गए थे।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह की तुलना में अप्रैल के पहले सप्ताह की पोज़िटिविटी दर केरला में 13.45 से बढ़कर 15.53 पर पहुँच गई है। इसी प्रकार मिज़ोरम 14.38 से 16.48, दिल्ली में 0.51 से 1.25 और हरियाणा में 0.51 से 1.06 हो गई है।

Send this to a friend