हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
यूपी में सियासी नेताओं के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग ने की समाजवादी पार्टी नेताओं के घर छापेमारी, अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज
यूपी के सिय़ासी गलियारों में गर्माहट तब एक दम से बढ़ गई जब समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आयकर विभाग ने एक के बाद एक कई छापे मारे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले नेताओं के घर शनिवार को आयकर विभाग की तरफ से छापा मारा गया। लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में इनकम टैक्स विभाग ने रेड की।
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ औऱ मऊ में सपा नेताओं पर हुई छापेमारी की कार्रवाई पर कहा कि चुनाव से पहले ये सब जानबूझकर किया गया है। ये सब पहले भी हो सकता था, लेकिन ठीक चुनाव से पहले ये कार्रवाई समझ बूझ कर की गई है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये षडयंत्र रचा जा रहा है। अभी तो ED और CBI भी छापेमारी करने आएगी।
इन दिनों यूपी में आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज यूपी के दौरे पर है। इसे लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखी टिप्पणी की। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। उसी तरह सियासी गलियारों में हलचल तेज़ होती जा रही है। हालांकि इससे पहले भी छापे मारे गए हैं, लेकिन इस छापेमारी को लेकर अब सियासी गरमी और भी बढ़ सकती है।