नवजोत सिंह सिद्धू से लोग नाराज़ हैं–कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला का बयान

पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम पर इसका असर पड़ सकता है

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और सबकी निगाहें परिणामों पर हैं लेकिन अभी बयानबाजी का दौर खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच पंजाब की सबसे हॉट सीट अमृतसर ईस्ट चर्चाओं में है, क्योंकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जीत पर संशय बरकरार है। इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस के सांसद गुरजीत औजला का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होने सिद्धू की जीत पर सवाल खड़े किए हैं। औजला का मानना है कि सिद्धू के रवैये से जीत प्रभावित हो रही है।

उनका कहना है कि पंजाब के लोग काफी सुलझे हुए हैं और पंजाब में पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पिछले 5 सालों से जनता के बीच में नहीं गए हैं। इसका असर अब चुनावों में देखने को मिल सकता है क्योंकि पंजाब की जनता काफी नाराज है. हालांकि, इस बारे में कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।

इस समय पंजाब की राजनिति में अमृतसर ईस्ट सबसे हॉट सीटों में से एक है. जिसके लेकर संशय बरकरार है। सिद्धू के सामने अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मजीठिया का दबदबा देखने को मिला है। औजला ने इस सीट को लेकर कहा है कि लोगों में सिद्धू को लेकर काफी नाराजगी है औऱ पिछले पांच सालों के बीच वो लोगों के बीच नहीं पहुंचे। सिद्धू के व्यवहार को भी पसंद नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

वहीं उन्होंने सिद्धू को सलाह भी दी है कि सिद्धू ड्रग्स और बेअदबी जैसे मामले में खुलकर बोलते हैं लेकिन पब्लिक में उन्हें संभल कर बोलना चाहिए। उन्हें विपक्षी दलों सहित नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। औजला ने आगे कहा कि एक बड़े नेता होने के नाते उन्हे अनुशासन में रहना चाहिए।

Send this to a friend