हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उन्नाव में पीएम मोदी की विनम्रता का ये वाकया हुआ वायरल, लोग जमकर कर रहे तारीफ

उन्नाव में प्रधानमंत्री मोदी ने छूए जिलाध्यक्ष के पांव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उन्नाव पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा संबोधित की। चंदनखेड़ा में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष के पांव छू लिए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लोगों ने इन तस्वीरों को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। देखते ही देखते तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा गया। दरअसल यह वाकया तब हुआ जब जनसभा के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव और जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने पीएम मोदी को राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी दौरान जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के पांव छू लिए। मोदी ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए खुद झुके और जिलाध्यक्ष के पांव छू लिए।
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए सरकार का मतलब है एटीएम। सपा के लिए सत्ता एक तिजोरी है जिससे पैसे निकालो और अपनी जेब भरो। जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए सरकार का मतलब जनता की सेवा करना है। वहीं प्रधानमंत्री ने पुलिस कर्मियों से किए गए अखिलेश के व्यवहार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राज्य पुलिस के जरिये दंगाई, माफिया और अपराधी दोस्तों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास किया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह आपसे बदला लेने के लिए बेताब हैं। कुछ समय पहले पंजाब में उत्तर प्रदेश के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई। लेकिन इन परिवारवादियों ने विरोध में एक शब्द तक नहीं कहा। इसका सीधा अर्थ है कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश के लोगों के मान-सम्मान से कोई लेना देना नहीं है। उन्नाव में एक कहावत कही जाती है– थोथा चना, बाजे घना। समाजवादी पार्टी इस कहावत पर पूरी तरह से सही बैठती है।