सोनभद्र की धरती पर योगी आदित्यनाथ सपा पर जमकर बरसे

योगी ने कहा- “दंगाईयों को जहां जाना था वहां पहुंचा दिया”

 उत्तर प्रदेश के चुनावी महासंग्राम में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र की धरती से समाजवादी पार्टी पर खूब वार किए। इस दौरान उन्होंने 2017 से पहले के शासनकाल का जिक्र किया और एक बार फिर से कानून व्यवस्था के बहाने पुरानी सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि अब उनकी सरकार के रहते माफिया की जगह जेल में हैं। दंगाईयों को जहां जाना था वहां पहुंचा दिया गया है।

 चुनाव के ऐलान की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर सियासी ताकत भी सभी पार्टियों ने झोंक राखी है। कानून व्यवस्था के बहाने यूपी में चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर गृह मंत्री अमित शाह, सभी ने अपनी-अपनी जनसभाओं में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

यूपी चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी ने महाअभियान शुरू किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह का अगले दिनों में 7 बार यूपी आने का प्लान बन रहा है, 24 दिसंबर को प्रयागराज से शाह का ये सियासी दौरा 4 जनवरी तक प्रस्तावित है। गृहमंत्री अमित शाह 24, 26, 28, 30 दिसंबर और 1, 3, 4 जनवरी को यूपी के चुनावी दौरे पर आ सकते हैं।

Send this to a friend