प्रधानमंत्री ने किसानों और गरीबों के लिए देश का खजाना खोला–राधा मोहन सिंह

बाराबंकी में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह बोले, पीएम ने गरीब जनता के हित के लिए देश के खजाने का सदुपयोग किया है

शनिवार को बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में बीजेपी ने किसान मोर्चा का जिला सम्मेलन आयोजित किया जिसमें आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने भाग लिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में पहले राजकुमारों की सरकारें होती थी जो दिन में तो जनता के हितों की बात करते थे लेकिन रात में अपनी मान प्रतिष्ठा बढ़ाने में लगे रहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता के हितों के लिए देश के खजाने का सदुपयोग किया जिसके परिणामस्वरूप पहली बार जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि गांव में हिंदुस्तान की आत्मा बसती है। किसान भगवान है इसलिए मोदी जी ने किसान गरीबों के लिए देश का सरकारी खजाना खोला है। पहले ये खजाना एक समुदाय के लिए सुरक्षित रखा जाता था। लेकिन योगी और मोदी की सरकार ने सरकारी खजाना गांव में बसने वाली 80 करोड़ की जनता के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए खोल दिया है। इससे समाज का निम्न वर्ग अधिक लाभान्वित हो रहा है।

Send this to a friend