हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, दिल्ली के गाजीपुर में आईईडी किया निष्क्रिय

पंजाब और कश्मीर में भी मिली थी विस्फोटक सामग्री
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिशें नाकाम करने में हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने कल एक और सफलता हासिल की है। शुक्रवार को दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग में दिल्ली पुलिस ने आईईडी बरामद किया। इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय करके एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। वहीं पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी आईईडी और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
दिल्ली के गाजीपुर फूलमंडी में फोन से एक संदिग्ध बैग होने की सूचना मिली थी। विस्फोटक वाला बैग रखने वाले ने स्कूटी का इस्तेमाल किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर एक दुकानदार ने जानकारी दी कि स्कूटी से सामान लेने आया एक व्यक्ति अपनी स्कूटी और बैग वहीं छोड़ कर चला गया। कुछ देर बाद दुकानदार को शक हुआ तो पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद NSG और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा कारणों से इलाके को तुरंत खाली करवा दिया गया। इसके बाद संदिग्ध बैग को सुरक्षित जगह ले जाकर तलाशी ली गई।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने संदिग्ध बैग में आईईडी मिलने की पुष्टि की है। अब दिल्ली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। दुकानदार की सूचना और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विस्फोटक प्लांट करने वाले की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू करते हुए अब तक 15 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवा लिए हैं। विस्फोटक का सैम्पल ले लिया गया है। इसकी जाँच कर के इसको बनाने में प्रयोग हुए केमिकल की रिपोर्ट दाखिल की जाएगी
वहीं इससे पहले श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में भी आईईडी बरामद किया गया। इसके अलावा पंजाब में आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।