हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
जम्मू-कश्मीर में हनी ट्रैप का मामला

जम्मू-कश्मीर समेत 8 राज्यों की पुलिस को हनी ट्रैप का अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। सूचना के मुताबिक एक महिला जिसे पेशे से वकील बताया जा रहा है, वह पुलिस और सेना के जवानों से जान पहचान बढ़ाकर हनी ट्रैप में फंसा रही है। कुछ अफसरों और कर्मियों के ट्रांसफर में इस महिला का हाथ होने की सूचनाएं भी सामने आई हैं। ऐसे में अब जम्मू-कश्मीर समेत 8 राज्यों में पुलिस और सशस्त्र बलों को इस महिला से सतर्क रहने को कहा गया है।
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक यह महिला पेशे से वकील है, लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं। हालांकि यह महिला खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है, लेकिन अभी इसके खिलाफ इतने सबूत नहीं मिले हैं जिनके आधार पर उसे पकड़ा जा सके। खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि यह महिला आईटीबीपी, जेके पुलिस, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के रिटायर और इन सर्विस अफसरों से कनेक्शन बनाकर पहले उनको प्यार के जाल में फंसा लेती है और उसके बाद उनसे अपने काम निकलवाती है।
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने जवानों को अलर्ट कर दिया है। जवानों के साथ महिला की तस्वीर और जानकारी भी साझा की है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में उक्त महिला वकील जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में घूम रही है। अब सूचना मिली है कि यह महिला हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भी अपने लिंक बना रही है। वह अपने तीन मोबाइल फोन और एक लैंडलाइन के नंबर को हनी ट्रैप के लिए इस्तेमाल करती है।