हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
कैराना में अमित शाह ने किया चुनावी शंखनाद, पीड़ित परिवारों से भी मिले शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, परिवारों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना पहुंचे, जहां वह डोर-टू-डोर चुनावी अभियान में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने संकरी गलियों में घर-घर पहुंचकर अपने हाथों से लोगों को पर्चा दिया और बातचीत की । उनके साथ मुस्लिम कार्यकर्ता भी नजर आए।
इस दौरान साधु स्वीट्स की दुकान पर लगभग 20 मिनट तक बैठकर उन्होंने पलायन के बाद वापस अपने घरों में लौटे पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनसे दुख-दर्द साझा किया। व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार में किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं चलती। जिन बदमाशों से लोगों को भय लगता था अब वो बदमाश नहीं रहे। व्यापारी निडर होकर काम कर सकते हैं। बीजेपी सरकार में गुंडों की जगह या तो जेल में है या ऊपर है।
उल्लेखनीय है कि रंगदारी न देने पर कैराना में अगस्त 2014 में तीन व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। नवाब मार्केट स्थित इस दुकान पर भी 20 लाख की रंगदारी की चिट्ठी आई थी और रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। इसी डर के कारण उनका परिवार अंबाला जाकर रहने लगा था। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद वह कैराना वापस आ गए और निडर होकर रहने लगे। योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है, बदमाशों का डर नहीं रहा।
अमित शाह के साथ कैराना में भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह भी नजर आईं। मृगांका हुकुम सिंह की बेटी हैं। हुकुम सिंह वही सांसद हैं, जिन्होंने सबसे पहले कैराना से हिन्दुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था। बाद में यह देश भर की मीडिया की सुर्खियों में रहा।