हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
जम्मू में अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को दिए नौकरी के नियुक्ति पत्र

आज मौलाना आजाद स्टेडियम में सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के दो-दिवसीय दौरे पर हैं। कल शाह ने जम्मू के राजभवन में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिल कर उनको सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपें। इस दौरान उनके साथ उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे। शहीद परिवारों से बात करते हुए अमित शाह ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर ये नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान शाह ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाए गए साहस पर पूरे देश को गर्व है।
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उप-राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के अतिरिक्त मौलाना आजाद स्टेडियम में सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सीआरपीएफ दिल्ली के बाहर अपना स्थापना दिवस मनाने वाली है।
उल्लेखनीय है कि बीते पांच महीनों में गृह मंत्री शाह का यह जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा है। इससे पहले शाह यहां पिछले साल अक्टूबर में दिवसीय दौरे पर आए थे। उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। हाल ही में 9 मार्च को आतंकियों ने श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए, बैठक में नागरिकों की मौत और जमीनी स्तर के नेताओं की लक्षित हत्याओं की पृष्ठभूमि पर विशेषकर चर्चा होने की संभावना है।