प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से अपराधियों को सजा की दर में इजाफा हुआ है-अमित शाह

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले केन्द्रीय गृह मंत्री

गांधीनगर (गुजरात) के लावड़ गाँव में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि मोदी जी के कार्यकाल में प्रशासन व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों को समुचित दंड सुनिशित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए थे। इनमें से पुलिस बल को शक्तिशाली एवं कुशल बनाने के काम को प्राथमिकता दी गई। इन प्रयासों के फलस्वरूप अपराधियों पर आरोप सिद्ध करने और उन्हें सजा दिलवाने की दर में वृद्धि हुई है।

अपने सम्बोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात में मोदी के कार्यकाल में ही पुलिस के आधुनिकीकरण अभियान के तहत सभी थानों का कंप्यूटराइजेशन किया गया। थानों को इंटरनेट से जोड़ा गया। इन सब कार्यों के लिए एक फर्म को सॉफ्टवेयर बनाने का जिम्मा सौंपा गया, जो अभी भी बिना किसी बाधा के काम कर रहा है। वहीं, जो कांस्टेबल तकनीक की समझ रखते थे उन्हें इसका प्रशिक्षण दिया गया।

मोदी जी के कार्यकाल में ही गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई, जो देश में कानून की पढ़ाई के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है। इसी क्रम में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की भी स्थापना भी उनकी देखरख में की गई। देश के युवाओं को कानून-व्यवस्था की इन तीनों विधाओं में प्रशिक्षित करने का मोदी जी का मकसद था।

गृह मंत्री के अनुसार देश के विभिन्न इलाकों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आरआरयू के कैम्पस की मांग हो रही है। ऐसे में सरकार इस आवश्यकता को देखते हुए यथाशीघ्र कदम उठाएगी।

Send this to a friend