हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक, चारों राज्यों में सरकार गठन को लेकर चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का निर्णय सोमवार को देहरादून में होगा
चार राज्यों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी सरकार गठन की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी विषय पर देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में सरकार गठन को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में मणिपुर में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नाम पर मोहर लगा दी गई। उनको इम्फ़ाल में आयोजित विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया था। इस प्रकार यह निश्चित हो गया है कि एन बीरेन सिंह दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन फैसलों से भी अवगत करवाया जो राज्य के परामर्श के बाद लिए गए हैं।
हालांकि, पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में अभी कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। दूसरी ओर गोवा में प्रमोद सावंत का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। इसी प्रकार, मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन्द्र सिंह को दोबारा राज्य की कमान सौंपी गई है।
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दो चुनाव जीत कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की, लेकिन वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। सोमवार को देहरादून में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने वाली है जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।