ओमिक्रोन (OMICRON) को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘OMICRON’ के संभावित खतरे के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को करना होगा इन दिशानिर्देशों का पालन

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे का सामना करने के लिए भारत सरकार सतर्क हो गई है। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ चर्चा करके निर्देश दिए गए थे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब हरेक अंतरराष्ट्रीय यात्री को अपनी 14 दिन की यात्रा जानकारी जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसी के साथ यात्रा शुरू करने से पहले निगेटिव RTPCR रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। इन निर्देशों को प्रथम दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक जो यात्री खतरे की श्रेणी में आने वाले देशों से यहां आएंगे उनके लिए यहां पहुंचकर कोरोना जांच करवाना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट आने तक यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 7 दिन तक होम क्वारंटीन रहना होगा, जिसके बाद फिर कोरोना जांच करवानी होगी। इस जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो अगले 7 दिन तक खुद अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।

खतरे की श्रेणी से बाहर वाले देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति होगी। लेकिन यात्रियों को 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखना होगा। एयरपोर्ट आगमन पर नमूने के तौर पर कुल यात्रियों के 5 फीसदी लोगों का टेस्ट किया जाएगा।

खतरे की श्रेणी में आने वाले देशों में ब्रिटेन समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जिम्बाम्ब्वे, हांगकांग इजराइल शामिल हैं। भारत में अब तक ओमिक्रोन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

Send this to a friend