हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
श्रीनगर के शोपियां में चार आतंकवादी ढेर

वाहन पलटने से दो जवानों की मौत, दो घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी है। एक तरफ जहां आतंकी अपनी साजिशों को अंजाम देने में जुटे हैं तो दूसरी ओर सुरक्षाबल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सफल रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जौनापोरा इलाके के बड़े गांव में गुरुवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर किया।
इसके बाद इलाके को चारों ओर से घेर कर छुपे हुए संभावित आतंकियों की खोज के लिए अभियान चलाया गया जो खबर लिखे जाने तक जारी है। वहीं इस दौरान मुठभेड़ स्थल के पास सुमो गाड़ी के पलटने से 2 जवानों की जान चली गई। जबकि अन्य 2 घायल हो गए, जिंका इलाज हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुमो 44 आरआर कैंप से सैनिकों को लेकर बड़गांव में मुठभेड़ स्थल की ओर ले कर जा रही थी। अचानक रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके परिणामस्वरूप हुई दुर्घटना में 2 जवानों की मौके पर जान चली गई। दो घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
इससे पहले भी बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकियों ने एक घर के बाहर गोलियां बरसाई और कश्मीरी हिंदू परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति के घर पर 2 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात थे। हमले में लश्कर-ए-तैयबा के नए आतंकी का हाथ बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया है।