हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
पहली बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में होगी योगी सरकार की कैबिनेट

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में होगी योगी सरकार की कैबिनेट, कुछ ऐसी हैं तैयारियां…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को 13 दिसंबर को बड़ी सौगात देने वाले हैं। काशी में पीएम मोदी काशी विश्वानाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही 14 दिसंबर को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद 16 दिसंबर को योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ही कराने की तैयारी हो रही है। यदि यह बैठक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में होती है तो ऐसा पहली बार होगा किसी सरकार की कैबिनेट की बैठक किसी मंदिर में होगी।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अन्य मंत्री और अधिकारी भी होंगे । इस बैठक को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से भी यहां पुलिस ऑफिसर योजना तैयार कर रहे हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है, जब पूरी कैबिनेट लखनऊ छोड़कर कहीं किसी मंदिर में पहुंचे और वहां बैठक हो।
मुख्यमंत्रिओं के सम्मेलन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और दो राज्यों के तीन डिप्टी सीएम भाग लेंगे। यह सम्मेलन पांच सत्रों में होगा। उसमें वे अपने राज्यों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रेजेंटेशन देंगे। बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक शासन स्तर पर सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा जा चुका है।