हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
पीएम मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक, पंजाब से दिल्ली तक राजनीति तेज़

सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, प्रधानमंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित एरिया में खड़ा रहा
पीएम मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को होने वाली रैली रद्द हो गई है। पंजाब पुलिस की गंभीर चूक के कारण पीएम मोदी का काफिला काफी देर तक हुसैनीवाला के पास फ्लाईओवर पर फंसा रहा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर रखा था। पीएम के रुट को लेकर सिक्योरिटी क्लीयरेंस पंजाब पुलिस की तरफ से मिला था। उल्लेखनीय है कि पीएम के आवागमन के रूट की जानकारी गोपनीय होती है। यहाँ भी यह जानकारी सिर्फ पंजाब पुलिस को थी।
मामले की गंभीरता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार को तकरीबन 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित एरिया में खड़ा रहा। फिरोजपुर जिले के मुदकी के पास नेशनल हाईवे पर जिस जगह प्रधानमंत्री को रुकना पड़ा, वह हाईली सेंसेटिव जोन है। यहां से पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर महज 30 किलोमीटर दूर है।
बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री को पहले हेलिकॉप्टर से फिरोजपुर पहुंचना था। चूंकि बुधवार सुबह से मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता था, ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) को सड़क मार्ग से फिरोजपुर पहुंचने का यह रूट पंजाब पुलिस ने ही सुझाया था। हालात को देखते हुए फिरोजपुर रैली को रद्द कर दिया गया। जब प्रधानमंत्री बठिंडा एयरपोर्ट वापस लौटे तो उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका।
यह समाचार मिलते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को जानबूझ कर पीएम के रूट में घुसने की इजाजत दी गई। जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने SPG को भरोसा दिया था कि रास्ता सुरक्षित है। इस मुद्दे पर बात करने के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी को संपर्क किया गया तो उन्होने फोन भी नहीं उठाया।
हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य को सुरक्षित रखना है तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप एक प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो फिर यह किस तरह का शासन है। पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रपति शासन जरूरी है। हम पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर थे, फिर भी सरकार पीएम की सुरक्षा नहीं कर पाई।
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हवाई मार्ग से आना था। फिर फिरोजपुर भी हवाई मार्ग से ही जाना था। उनका सड़क से जाने का कोई प्रोग्राम नहीं था। उन्होंने अचानक बठिंडा आकर कार्यक्रम बदला और बिना किसी तय प्रोग्राम के यह सब हुआ।
पीएम की सुरक्षा की चूक का मामला सियासी मुद्दा बन गया है। बीजेपी ने इस चूक को साजिश करार दिया है। पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर बादल ने ट्वीट कर पंजाब की कांग्रेस सरकार के कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल बताया है। फिलहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस मामले पर रिपोर्ट तलब की है। गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक स्वीकार नहीं है। इसके लिए अब उचित कदम उठाया जाएगा।