प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में 150 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब प्रशासन से मांगा तैयारियों का विवरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामला गर्माता जा रहा है। मामला को लेकर नेताओं से लेकर आम नागरिक तक सभी चिंतित हैं। लेकिन पंजाब सरकार इसके विपरीत ही नजर आ रही है। हालांकि मामले में पंजाब पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जहां मामले में जांच को लेकर गृह मंत्रालय गंभीर है, वहीं पंजाब पुलिस इस मामले को केवल सड़क में अवरोध पैदा करना मान रही है। सेंट्रल एजेंसियां मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर रही हैं। ऐसे में गृह मंत्रालय ने इस संबंध में पंजाब प्रशासन से रैली वाले दिन पीएम की सुरक्षा में की गई सभी तैयारियों का विवरण मांगा है।

पंजाब पुलिस ने अज्ञात लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर में मामले को मनमाना हास्यास्पद मोड़ देते हुए कहीं भी सुरक्षा चूक का जिक्र नहीं किया है। इसमें राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं, प्रदर्शनकारियों या संगठनों की उपस्थिति के कारण पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने की बात का भी कोई जिक्र नहीं है।

दर्ज की गई एफआईआर में पंजाब पुलिस के ही डीएसपी महेंद्र का बयान है। इसमें लिखा है, “फिरोजपुर-मोगा स्थित कृषि भवन मार्ग पर पहुँचने पर मुझे बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है जहाँ वीआईपी की आवाजाही थी। यह लोग रैली में शामिल होना चाहते थे। ये सब करीब 2:30-3:00 बजे हुआ। जब मैं थाने गया तो वहाँ प्रदर्शन हो रहा था।” इस पूरी FIR में कहीं भी किसी किसान यूनियन या संगठन का नाम नहीं है।  

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया था। पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन प्रदर्शंकारी भीड़ द्वारा रास्ता जाम करने के कारण, प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट रुका रहा और बाद में वापस बठिंडा एयरपोर्ट लौट गया था। इस अभूतपूर्व चूक के बाद देशभर में पंजाब सरकार और काँग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना हुई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लगातार बयान बदल-बदल कर सामने आ रहे हैं जिसके कारण पंजाब सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, घटना की जांच के लिए केंद्र सरकार ने आयोग का गठन कर दिया है और सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है।

Send this to a friend