हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
हरदोई में बोले गृह मंत्री अमित शाह, सपा के लिए ABCD का मतलब…

हरदोई में अमित शाह ने साधा सपा पर जमकर निशाना, कहा- समाजवादी पार्टी के लिए A का मतलब ‘अपराध और आतंक’…
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत के दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी की रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह सपा पर जमकर बरसे। उन्होंने समाजवादी पार्टी की A,B,C,D का मतलब बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए A का मतलब ‘अपराध और आतंक’, B का मतलब ‘भाई-भतीजावाद’, C का मतलब ‘करप्शन’ और D का मतलब ‘दंगा’ है। शाह ने सपा पर कारोबारी पीयूष जैन से संबंध होने का आरोप भी लगाया, जिसके आवास से छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए और सोना बरामद हुआ था।
गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। ये विजय सपा, बसपा का सूपड़ा साफ करने वाली विजय होगी। वर्ष 2017 से पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, “15 साल तक उत्तर प्रदेश में SP, BSP को राज करने का मौका दिया या नहीं। विकास हुआ क्या? गुंडे भागे थे क्या? गरीबों को अनाज मिलता था क्या? ये लोग विकास नहीं कर सकते। जैसे इत्र वाले के घर से 250 करोड़ रुपए मिले हैं, ऐसा भ्रष्टाचार ही ये कर सकते हैं।”
इसके अलावा शाह ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे को लेकर भी बयान दिया कि कांग्रेस इसे निरस्त करने का विरोध करती है। दूसरी ओर राम मंदिर का विरोध करने वाला “विपक्ष ताने मारता था कि मंदिर वहीं बनाएँगे, लेकिन तिथि नहीं बताएँगे। 2019 में मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और 5 अगस्त को भूमि पूजन कराया। सपा, बसपा और कांग्रेस कितना भी जोर लगा लें, पर मंदिर का निर्माण होने से अब कोई नहीं रोक सकता।”