अमेरिका दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री और विदेश मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 11 और 12 अप्रैल को वाशिंगटन में भारत-अमेरिका टू-प्लस-टू बैठक में भाग लेंगे

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री 11 और 12 अप्रैल को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता चौथे भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय टू प्लस टू वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इसका आयोजन 11 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में होना है। बैठक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व वहाँ के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षामंत्री लायड आस्टिन करेंगे।

अरिंदम बागची ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच शृंखला की यह चौथी वार्ता है जो कि पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है। इस बैठक में दोनों देशों को विदेश नीति, सुरक्षा और प्रतिरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। दोनों देश मजबूत रणनीतिक साझेदार हैं, अतः वर्तमान वैश्विक परिदृश्य और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भी बातचीत होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस दौरान अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ एक अलग बैठक भी करेंगे।

भारत-अमेरिका विस्तृत वैश्विक रणनीतिक भागीदारी को और आगे बढ़ाने के लिए जयशंकर अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे। अरिंदम बागची ने रूस के साथ कारोबार को लेकर पश्चिमी दबाव की खबरों का भी खंडन किया। हालांकि प्रतिबंधों की बात चल रही है लेकिन यह पूरे कारोबार पर नहीं है। हमारा ध्यान रूस के साथ हमारे आर्थिक संबंधों को बनाए रखने और उन्हें स्थिर करने पर है।

वहीं इन दिनों श्रीलंका के सामने खड़ेआर्थिक संकट पर बागची ने कहा कि इस वक्त सबसे ज्यादा महंगाई श्रीलंका में देखने को मिल रही है। हम पड़ोसी हैं और करीबी मित्र हैं। श्रीलंका की मदद के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले दो-तीन महीनों में 2.5 अरब डॉलर की सहायता श्रीलंका को उपलब्ध कराई है। भारत और श्रीलंका के संबंध साझा सांस्कृतिक मूल्यों और हमारे लोगों की आकांक्षाओं पर आधारित हैं। कोरोना के बाद तेज आर्थिक रिकवरी के लिए हम श्रीलंका के साथ काम करना जारी रखने के लिए तैयार हैं। यह हमारी पड़ोसी प्रथम नीति के तहत है।

Send this to a friend