देश में फरवरी के पहले हफ्ते में पीक पर होगा कोरोना !

आईआईटी कानपुर का अनुमान, देश में फरवरी के पहले हफ्ते में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर

साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन नए साल का आगाज़ खुशियों के इलावा चिंता बढ़ाने वाला भी रहा है। साल की शुरुआती महीनों में ही कोरोना के नए वेरियेंट ओमिक्रॉन के पीक पर जाने की आशंका जताई जा रही है। पिछले दो साल से पूरे विश्व के साथ साथ भारत लगातार कोरोना से जंग लड़ रहा है और अब एक बार फिर से ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार का डर बढ़ने लगा है। देश में हर दिन कोरोना के नए रूप ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है। बीते एक हफ्ते भर से भारत और पूरी दुनिया में कोविड 19 के मामलों में ज़बरदस्त उछाल आया है।

कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो रही है। भारत में ओमिक्रोन का पहला मामला 2 दिसम्बर को मिला था। बीते एक महीने में अब ये केस 1431 तक जा पहुंचे हैं। वास्तविक आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि ओमिक्रोन के मामलों का पता तभी चल पाता है, जब मरीज़ों के नमूनों की जीनोम सिक्वेन्सिंग होती है। आईआईटी कानपुर का अनुमान है कि भारत में तीसरी लहर का पीक फरवरी के पहले हफ्ते में आएगा। इस दौरान हर दिन अधिकतम एक से दो लाख नए मामले आ सकते हैं।

अनुमान है कि भारत में तीसरी लहर एक से डेढ़ महीने तक ही रहेगी। इससे पहले दूसरी लहर लगभग तीन से चार महीने तक रही थी।कोरोना को लेकर बिगड़ती स्थिति को लेकर राज्यों में पाबंदियां पहले से लागू हैं। हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू है तो कई राज्यों में नई पाबंदियों का दौर शुरु हो चुका है।

Send this to a friend